किसी भी स्थान पर वृहद आयोजन को सुरक्षित एवं निर्बाध रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक है कि उस स्थान की तकनीकि रूप से भी पूरी निगरानी करी जाए। आधुनिक परिप्रेक्ष्य में यह और भी आवश्यक हो गया है। कुम्भ-2019 में होने वाले विश्व के विशाल धार्मिक समागम के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में वीडियो निगरानी की व्यवस्था की गई है। केंद्रीय व्यवस्था के अंतर्गत 1200 कैमरों की मदद से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।
इस एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में मेला क्षेत्र में कार्यरत सभी विभागों से सामंजस्य स्थापित करके उनसे प्राप्त जानकारियों को विश्लेषित किया जाता है, तद्नुसार त्वरित कार्यवाही हेतु संबन्धित अनुभाग अथवा बल को मैन्युअल एवं स्वचालित निर्देश जारी किए जाते हैं। विभिन्न चरणों में वीडियो निगरानी व्यवस्था को सुयोजित किया गया है। UP100 को त्वरित आंकड़े भेजना इस कमांड और कंट्रोल सेंटर का मुख्य कार्य है ताकि वीडियो विश्लेषण से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्वरित जमीनी स्तर पर कार्यवाही करी जा सके एवं जानमाल की सुरक्षा हेतु मदद पहुंचाई जा सके। 3200 हेक्टेयर में फैले विशाल मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के कार्यक्रम को नियंत्रित करने एवं सुरक्षित रखने में यह एकीकृत कमांड और कंट्रोल सेंटर अति उपयोगी सिद्ध होगा।
परिवहन, पानी, आग, पुलिस, मौसम विज्ञान, ई-गवर्नेंस आदि विभागों को मिलाकर एक सहयोगी ढांचा स्थापित करना जहां उपरोक्त विभागों से प्राप्त इनपुट को विश्लेषित कर एक प्लेटफ़ार्म पर समेकित किया जा सके।
इस परियोजना में निम्न घटक शामिल होंगे:
घटक #1
|
घटक #2
|
घटक #3
|
घटक #4
|
घटक #5
|
घटक #6
|
घटक #7
|
घटक #8
|
घटक #9
|